यही कुछ बारह बरस का है।
रोज सुनता है वो‌ स्कूल की घंटियां, 
बच्चों के कहकहे,
ऊंची आवाजों में पाठ,
वो सारी प्रार्थनाएं उसको ज़ुबानी याद है।
बड़ी हसरत से तकता है वो‌ उस पाठशाला को,
जो उसके पास होकर भी कभी जद में नहीं होती,
कुछ बाप का डर रोक लेता है उसे घर पे,       
कुछ लाचार मां का चेहरा कि घर कैसे चलेगा,
दो छोटे भाई बहनों का सूखा  हुआ ढांचा, 
उम्मीदें लील जाता है उसके स्कूल जाने की,
कहने को तो गली भर का फासला है 
पर उस एक गली में न जाने कितने समन्दर है।
हाथ जिनकी उंगलियों में पेन्सिल होनी थी,
अब छाले दिखाई देते हैं ,
कान जिनकी लोरियां सुनने की उमर थी, 
उन्हें सुनाई देते हैं किस्से फसादों के,
सांसों में कोयले की राख के टुकड़े 
सीने में धूल होता है, गुबार होता है,
आंखों में कालिख का आलम है इस कदर,
कि रोशनी का दीदार भी दुश्वार होता है

उम्र भी पकने लगी है अब उसकी, 
उसके घावों की तरह,
कोई ख़रोंच लग जाए तो 
कुछ बचपन सा रिसता है।
थोड़ा समझदार हो चला है वक्त के चलते, 
अब जिद नहीं करता कभी काॅपी किताबों की,
चुपचाप बैठा एक सुलगती भट्टी के आगे,
जलाये जाता है लकड़ियां अपने सूखे ख्वाबों की,
हां कभी जाने अनजाने जो पड़ जाती है नज़र,
बैग टांगें,स्कूल जाते बच्चों की तरफ,
एक ठंडी कसक भीतर तलक को बींध जाती है,
पर उसने ये हुनर भी वक्त रहते सीख लिया है,
वो अब सपने नहीं लेता,उसे बस नींद आती है।

उम्र भी पकने लगी है अब उसकी, 
उसके घावों की तरह,
कोई ख़रोंच लग जाए तो 
कुछ बचपन सा रिसता है।


कवि परिचय :
भुवनेश राजस्थान के एक छोटे से शहर सीकर से आते है तथा जिंदगी की सच्चाइयों को कविताओं के जरिए उकेरना पसंद करते है। खुली आंखों से ख्वाब‌ देखने के हिमायती भुवनेश की अधिकांश कविताएं जीवन के छोटे- बड़े पहलुओं को उजागर करती हैं।
Picture Credits: Boy and the Candle, Gerard Sekoto, Expressionism

{ 3 comments ... read them below or Comment }

  1. We find lots of learning after reading this very useful article .

    ReplyDelete
  2. यह कविता मुझे कुछ कुछ गुरु रंधावा के इस गाने से संबंधित लगी। क्या आप थोड़ा इसे relate कर दिया रहे हैं या मेरा ही दिमाग कुछ ऐसा है।

    ReplyDelete
  3. First time reading, much appreciate it

    ReplyDelete

Popular Posts

Trending Now

Labour of Love - Varun Rajput

  In the hollows of bereft caves,  and the howling of abrasive winds,  In the smashes of untiring waves,  And the receding tired sand,  In t...

Sponsored Links

Twitter

- Copyright © The blue eyed son by theblueeyedson.com , Contents are owned by the respective authors, All Rights Reserved -

- Modified by TheBlueEyedSon (c) from Metrominimalist theme, by Johanes Djogan. -