माचिस की तीली से
जब चाहा सुलगाया
फूकते रहे
होठों बीच लगाते-हटाते
कभी आधी जलाया
कभी यूँ ही बुझाया
थाम कर ख़्वाहिशें
धुएं संग उड़ाया
एक सिगरेट से ज़्यादा
कुछ थी ही नहीं
जानते थे तुम
अच्छी नहीं मैं
जमती जाउंगी
गहरी काली रेत जैसी
फिर भी काली स्याही से
कुछ बनाते रहे
कहते रहे अच्छा है ये कालापन
दर्द, दोस्त, हमदर्द
मिटाते मोम वाले रिश्ते
बेदर्द फरिश्ते!
मैं चुपचाप साथ रिसती
यूँ ही मिटती
तुम नज़्म सुनाते
गुनगुनाते
उन बोलो में
मेरा जिक्र नहीं
एक सिगरेट से ज़्यादा
कुछ थी ही नहीं
आदत बन आई तो
कहते हो पीना ठीक नहीं
जल जल कर जीना
ऐसे जीना ठीक नहीं
दूरियाँ बनाते हो
मुद्दत से जलाते नहीं
एक सिगरेट से ज़्यादा
कुछ थी ही नहीं
...या बस एक लत
जो छोड़नी थी
सो छूट गई
Picture Credits: Man and Woman, Edvard Munch, Expressionism
- Home »
- Hindi , saanwale hothon wali , Women »
- साँवले होठों वाली: एक सिगरेट से ज़्यादा कुछ थी ही नहीं
Beautiful
ReplyDeletemore info here replica designer bags click reference Dolabuy Valentino anonymous buy replica bags online
ReplyDeleteSatta King guru is a kind of lottery or a betting game. It is a game played by many people in India, Pakistan, and Bangladesh. It requires a player to predict the winning number to win the bet.
ReplyDelete